लॉक डाउन में लोगो की परेशानीयो को जानने के लिये सी एम खुद कर रहे है आम जनताओ से बातचीत रायगढ़ की गृहणी सोनम तिवारी से मोबाइल पर की बातचीत

रायगढ़ जितेंद्र मिश्रा:- कोरोना संकट से निपटने के लिये प्रदेश में लागू लॉक डाउन के दौरान जनता ओ को किसी तरह की तकलीफ न हो ,इसका पता लगाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल स्वयं मोबाइल से आमजनों से संपर्क साधकर बातचीत कर रहे है।और कोरोना संक्रमण की स्थिति का पता लगा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने रायगढ़ के एक गृहणी सोनम तिवारी के मोबाइल पर फोन किया। और बताया कि मैं मुख्यमंत्री बोल रहा हु छत्तीसगढ़ का।उन्होने गृहणी से पता किये की वे करती क्या है।और उनके पति क्या कर ते है।साथ ही शहर की व्यवस्था को लेकर बातचीत किये व जानकारी लिये।तब महिला ने बताया कि उनके पति एक प्राइवेट सेल्स में कार्य करते है व महिला ने बताया कि यहाँ रायगढ़ में कोई परेशानी नही है।सभी आवश्यक की चीजें आसपास ही मिल जा रहे है।उन्हें दूर जाने की जरूरत नही पड़ रहा है।महिला ने बताया कि शहर के समाज सेवी संगठन इस संकट के घड़ी में स्वयं आगे आ रहे है। और सहयोग कर रहें है। महिला ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि सर इस लॉक डाउन के दौरान शराब बंदी होने से सभी को राहत मिली है।इसी तरह व्यवस्था आगे भी बनी रहे। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान गृहणी सोनम तिवारी ने नगर निगम के सभापति की जमकर तारीफ की । उन्होंने कहाकि हमारे सभापति हर वर्ग का ध्यान रख रहे है। किसी को भी कोई आवश्यकता होने पर जवाबदारी के साथ सहयोग कर रहे है।कोरोना के बचाव के लिये मास्क से लेकर राशन तक वितरण में ध्यान रख रहे है। सभापति के बारे में इतना तारीफ सुनकर मुख्यमंत्री को भी पूछना पड़ गया कि आप के यहाँ के सभापति कौन है।तब महिला ने बताया कि जयंत ठेठवार है। इस पर सी एम ने कहा कि बहुत सक्रिय है। आप के यहाँ के सभा पति। इस तरह से आमजनता ओ के बीच मोबाइल के माध्यम से ले रहे है जानकारी।