रोजी रोटी के लिए तरस रहे ग्रामवाशी, उपजिलाधिकारी के आवास पर पहुँची महिलाये

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर झाँसी -
जनता कर्फयू व 21 दिनो के चल रहे लॉकडाउन के कारण झाडू बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले ग्राम मऊदेहात क्षेत्र के रास पहारिया के दर्जनो परिवारो सामने बडी विकट समस्या खडी हो गयी है। इस समस्या को लेकर दर्जनो महिलायें उपजिलाधिकारी के आवास पर पहुँची ।तथा इस विकट स्थिति में सरकारी मदद दिलाने की माँग की। जानकारी के अनुसार ग्राम मऊ देहात क्षेत्र के रास पहारिया निवासी श्रीमति हरदेवी , माँनकुँवर, पार्वती, रामवती , रति , आरती , वीरवती, ईरान, गनेश, सहित दर्जनो महिलाओ ने उपजिलाधिकारी के निवास पर पहुँचकर बताया कि उक्त दर्जनो परिवार वर्षो से झाडू बनाकर उन्हें बाजारो में बेचकर अपने परिवार की जीविका चलाते आ रहे है। इस गम्भीर बीमारी को लेकर चल रहे बंद के कारण न तो वह झाडू बनाने के काम आने वाली खजरी ला पा रहे है और न ही झाडू बनाकर उन्हें बाजारो में बेच पा रहे है। ऐसी विषम परिस्थिति में अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। यदि यही स्थिति रही तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है। बुरी तरह परेशान लोगो ने उपजिलाधिकारी से सरकारी मदद दिलाने की माँग की।