कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

सूरजपुर। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार कोजिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सुविधाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें मरीजों के उपचार हेतु समस्त आवश्?यक उपकरण एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत हुए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपातकालीन चिकित्सा केन्द्र, नोवेल कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु स्थापित आइसोलेशन, दवा वितरण केन्द्र, पैथोलाॅजी कक्ष, टीकाकरण, रिसेप्शन कक्ष, सहित विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर सीएचएमओ को आवश्यकनिर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि नोवेलकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत अपातकालीन स्थिति को देखते हुए आइसोलेशन केन्द्र की स्थापना की गई है। आने वाले समय में आइसोलेशन केन्द्र की और आवश्?कता होगी, इसके लिए कलेक्टर ने अधिक बेड व आइसोलेशन केन्द्र बनाने के लिए सीएचएमओ एवं स्वास्थ्य अमला को हमेशा तैयार व योजना बनाकर कार्य करने के आवश्यकदिशा निर्देश को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर सोनी ने सभी वार्ड को दुरुस्त करने एवं मरीजों के खाने-पीने की सुविधा सहित आवश्यकसभी सामाग्री समय पर उपलब्ध करने आइसोलेटेड व्यक्ति व उनके परिवार के लिए अलग कक्ष व्यवस्था करनेकें लिए निर्देशित किया। उन्होंने कोविड-19 के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहन चालकों को उचित प्रशिक्षणदेने एवं अतिरिक्त वाहन, एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएचई विभाग को अस्पताल में पानी की उचित व्यस्वथा सुनिश्चित करने कहा एवं बिजली विभाग को बिजली से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु मुख्य अभियंता सीजीएमएससी को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा है। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्?वनी देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरएस सिंह, डाॅ. शशितिर्की, डीपीएम अनिता पैंकरा, निलेश गुप्ता तथा बिजली विभाग, पीएचई के अधिकारी मौजूद रहे।