बहुचर्चित आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले पर एसपी सूरजपुर के नेतृत्व में डटी कोतवाली व संयुक्त पुलिस टीम ने मामले की गुत्थी सुलझाने के साथ ही दों आरोपीतो को किया गिरफ्तार ,शेष जल्द

एक्टिव पुलिसिंग व्यवस्था में एक और सफल उदाहरण पेश किया सूरजपुर पुलिस टीम ने

विक्की तिवारी
सूरजपुर 02 जूलाई 2023 (क्राईम अपडेट)।
सक्रिय सजग कार्यशैली से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक होने पर सराहना व एक्टिव पुलिसिंग व्यवस्था में सरगुजा पुलिस रेंज आईजी आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में खामोशी से आनलाइन सट्टा,जुआ के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस टीम ने हाजिर जवाब कार्यशैली में डटकर बहुचर्चित बीते 28 जून को सूरजपुर शहर में उभरकर सामने आई मामले में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने से जुड़े इस मामले पर �तेजी से जांच पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आईपीएस अधिकारी श्री आई. कल्याण ऐलिसेला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाना व सक्रिय पुलिस अधिकारी बतौर सूरजपुर पुलिस टीम के सदस्यों व साइबर सेल के द्वारा मामले में शामिल दो आरोपीतो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने के साथ ही फरार चल रहे शेष आरोपीतो को गिरफ्तार करने में डटे होने के साथ ही मामले की विवेचना में साक्ष्यों को एकत्रित करने में मुस्तैदी से गठित पुलिस टीम ने रायपुर में दबिश देकर आरोपीतो में शामिल दिलीप अंदानी पिता मोहन अंदानी उम्र 30 वर्ष निवासी रायपुर एवं पूजा पाण्डेय पिता अशोक पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झांसी, हालमुकाम पुरानी बस्ती रायपुर से गिरफ्तार कर घटना के बारे में पूछताछ पर दोनों के द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपीतो को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । आपकों बताते चलें कि सरगुजा संभाग के बहुचर्चित मामले में शामिल उक्त प्रकरण बीते 28 जून 2023 को सूरजपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में जिसने भी शहर के नेहरू पार्क निवासी एक प्रतिष्ठित व्यवसाई परिवार के घर में चल रही शादी समारोह के रस्मों के बीच होनहार युवा हंसराज उर्फ हंसू अग्रवाल द्वारा अपनी शादी से एक दिन पहले शहर के एक निजी होटल आदित्य में एक कमरे में आत्महत्या करने और सुसाइड नोट में गंभीर विषय व अपराध बतौर तेजी से बदलते तकनीक क्रांति के दौर में सट्टा बाजार से जुड़े महादेव बुक का काम दिलाने के एवज में तकरीबन 70 लाख रूपये से अधिक पैसा ठगी करने और पैसा वापस दिलाने अलग अलग किस्तो में महादेव बुक का काम दिलाने के नाम पर ठगी करने के बाद 25 लाख रुपए अलग अलग दों लोगों द्वारा ठगी कर पैसा वापस मांगने पर मृतक पर ही उल्टा मारपीट सहित अन्य माध्यमों से लगातार दवाब बनानें से तनाव में आकर आत्महत्या करने से जुड़ी जानकारी जों सार्वजनिक तौर पर प्रसारित हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले की खबर जिसने सुना वह चकित रह गया था,जिसकी वजह से बहुचर्चित हुए इस मामले पर तमाम चुनौतियों के बीच इन गतिविधियों में शामिल लोगों के संबंध में साक्ष्य संकलन करने में जुटी कोतवाली पुलिस थाना सूरजपुर में दर्ज प्रकरण अपराध क्रमांक 271/23 धारा 306, 34 भादसं के मामले की छानबीन में जुटी टीम द्वारा मृतक से संबंधित लोगों का कथन व अन्य पहलुओं पर एकत्र जानकारी अनुसार संदेह के आधार पर बयान दर्ज करने के साथ ही मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले परिजनों एवं गवाहों के कथन सहित घटना स्थल से बरामद हुए मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उल्लेख जानकारी पर भी गंभीरता से तस्दीक कर टीम ने मामले में दर्ज अपराध में शामिल संलिप्त आरोपीत गणों में क्रमशः तेलीबांधा रायपुर के दिलीप अंदानी पिता मोहन अंदानी , रायपुर के ही रहने वाले नवीन बतरा निवासी 70 लाख रूपये अलग अलग किस्तो में महादेव बुक का काम दिलाने के नाम पर ठगी करने के लिए अपने सहयोगी रायपुर के ही तीसरे आरोपीत अरूण सिंह व शहर के चंद फासले पर स्थित ग्राम झांसी की स्थाई निवासी व वर्तमान में रायपुर शहर में रहने वाली पूजा पाण्डेय और अम्बिकापुर शहर के रवि अग्रवाल द्वारा मृतक का नुकसान पैसा कवर करने के लिये 25 लाख रूपये लेने और स्थानीय शहर निवासी लिल्ले के द्वारा मृतक से 20 से 25 लाख रूपये लेकर धोखा देने के मामले में आरोपित बतौर होने पर इनकी गिरफ्तारी के लिए सूरजपुर पुलिस टीम के सदस्य बतौर एएसपी मधुलिका सिंह , कोतवाली थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई गजपति मिर्रे तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में शिरकत एसआई संतोष सिंह, सरफराज फिरदौसी, पुलिस चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, लखेश साहू, जयप्रकाश तिवारी, अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह सहित साईबर सेल के जुड़े सूरजपुर पुलिस टीम के सदस्यों की सक्रियता से मामले पर तफ्तीश जिस तेजी से पुलिस टीम द्वारा करने पर इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर हर किसी द्वारा तारिफ व सराहनीय कार्य बतौर जरूर बयां कर रहे हैं।