*राशन की दुकान पर रखा जाएगा सैनिटाइजर व हाथ धोने का साबुन जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया*

रिपोर्टर- प्रदीप कुमार

मऊरानीपुर झाँसी - राशन की दुकान पर रखा जाएगा सैनिटाइजर व हाथ धोने का साबुन जिला पूर्ति अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई पास से वितरण के समय अत्यंत सजगता वरता जाना भी जरूरी है इसके लिए यह आवश्यक होगा कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर सैनिटाइजर /साबुन एवं पानी रखा जाए और हाथ धुलने के बाद ही ई-पास का प्रयोग किया जाए जिसको देखते हुए पूर्ति निरीक्षकों ने राशन की दुकानों पर जाकर जांच की व सभी दुकानदारों को निर्देश दिए की कोरोनावायरस को देखते हुए शक्ति से कार्य करें वह किसी भी गरीब आदमी के साथ अन्याय ना हो जिसके पास राशन कार्ड है उसको भी राशन दिया जाएगा और जिसके पास राशन कार्ड नहीं है उसको भी राशन दिया जाएगा उचित दर दुकान पर भीड़ इकट्ठी ना हो और सोशलडिस्टेन्सिग को बनाए रखने के लिए दो उपभोक्ताओ के मध्य कम से कम 1 मीटर की दूरी रखी जाए उचित दर दुकान पर एक समय से 5 से अधिक उपभोक्ता ना आए आवश्यक पुलिस व्यवस्था की जा रही है ताकि उचित दर विक्रेता निर्विघ्न खाद्यान्न का वितरण कर सकें।।