चालान का ख़ौफ़/परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

सवांददाता दिलीप जादवानी@धमतरी:-चालान यह नाम सुनते ही लोगो के जेहन मे ख़ौफ़ के साथ कई सवाल उमड़ पड़ते हैं,केंद्र सरकार के नए व्हीकल एक्ट के आने के बाद जहा हर तरफ से भारी भरकम जुर्मानों की खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा,वही सोशल मीडिया भी इससे अछूता नही है, शोशल मीडिया में अभी सबसे ज्यादा चालान की पोस्ट दिख रही हैं।वैसे छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी इस कानून पर कुछ हद तक छूट दे रखी है, वही प्रदेश की न्यायधानी में हुवे 10100 रुपये के चालान से यह साबित होता हैं छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नही हैं। लोगो की चालान पर उमड़ रहे सवालो और दुविधाओं को देखते हुए।आम जनता की समस्याओं को दूर करने कुरुद नगर के युवा कांग्रेसी नेता अधिवक्ता रमेश पांडे ने परिवहन मंत्री, और कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर निवेदन किया है। पत्र के जरिये उन्होंने मांग की है कि आमजनता की समस्याओं को देखते हुवे,धमतरी समेत प्रदेश के हर जिला और ब्लाक में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए,जिससे लोगो के जेहन में उठने वाले शंका का समाधान हो सके वही नए नियम की भी विधिवत जानकारी उन्हें मिल सके।जिससे प्रदेश में एक ओर चालान का ख़ौफ़ कम होगा दूसरी ओर जनता को आवश्यक दस्तावेज की भी पूरी जानकारी मिल पाएगी।यहाँ आपको बताते चले अधिवक्ता रमेश पांडे कांग्रेस के युवा नेता के साथ कुरुद नगर मे काग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता भी है,इनके द्वारा भाजपा शासन के समय आम जनता की तकलीफ कम करने तो एक ओर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पूर्व में कई धरने प्रदर्शन, भूख हड़ताल और अन्य आंदोलन किये जाते रहे हैं, दूसरी ओर इनके द्वारा विभिन्न स्कूलों गावो में विधिक शिविर के अंतर्गत ग्रामवासियों, विद्दार्थीयो को निशुल्क कानूनी जानकारियां भी प्रदान किया जाता है।वर्तमान में धमतरी जिलाध्यक्ष पद के दावेदारो में भी इनका नाम शामिल है।