देवरिया जिले में आ रहे बाहर से यात्रियों को, गरीबों को, जिला अस्पताल के मरीजों को मारवाड़ी युवा मंच ने लंच पैकेट व नाश्ता दिया।

लॉक डॉउन का चौथा दिन :-मारवाड़ी युवा​​​​​​ मंच ने शहर में घूम कर लंच पैकेट वितरित किया।
मारवाड़ी युवा मंच देवरिया द्वारा सुबह चाय एवं बिस्किट का वितरण मालवीय रोड पर किया गया, तत्पश्चात शहर के विभिन्न स्थानो पर एवं देवरिया शहर के अंदर भी चाय बिस्कुट वितरित किया गया, तथा बाद में जिलाधिकारी के निर्देशन में दोपहर 2:00 बजे बाहर से आए हुए लगभग ढाई सौ मजदूर यात्रीगण को बिस्किट पानी तथा भोजन के पैकेट आदि दिए गए, इसके अलावा शहर भर में जहां पर भी हमारे सुरक्षाकर्मी तैनात थे उन स्थानों पर भी पानी तथा बिस्किट का वितरण किया गया तत्पश्चात सायं 4:00 बजे मालवीय रोड, सुभाष चौक, जिला अस्पताल मे चाय और बिस्किट की व्यवस्था की गई इसके उपरांत रात्रि 7 बजे से भोजन कराया गया आप सभी के सहयोग से आज यह संख्या 150 से ऊपर रही।

आज के इस कार्यक्रम में श्री गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मालवीय रोड पर दी जाने वाली सेवा के अतिरिक्त महिला वार्ड की रोगी तथा उनके साथ आए हुए अटेंडेंट को भी भोजन की लगभग 200पैकेट दिए गए इस विशेष योगदान के लिए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य उनके हृदय से आभारी हैं
आज जिलाधिकारी के विशेष आग्रह पर 750 पैकेट भोजन तैयार कराए गए जो समय-समय पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उनके बताए गए स्थानों पर भेजे गए तथा बाद में रात्रि 9:30 बजे पुलिस प्रशासन द्वारा फोन किए जाने पर आखरी सेवाएं दी गई। आज के भोजन की व्यवस्था श्रीमती गीता केडिया द्वारा दिया गया था।


लॉक डॉउन का पांचवा दिन

मारवाड़ी युवा मंच ने कार्यक्रम की शुरुआत दो टीम बनाकर की किया। मारवाड़ी युवा मंच की पहली टीम द्वारा सुबह चाय एवं बिस्किट तथा साथ में भोजन के पैकेट का वितरण बस स्टेशन पर की तथा दूसरी टीम सुबह चाय तथा दोपहर में पानी बिस्किट बाद में पुनः चाय बिस्किट का वितरण किया इसके उपरांत रात्रि 7 बजे से भोजन के पैकेट का वितरण कराया गया।

आज भी इस कार्यक्रम में श्री गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मालवीय रोड पर दी जाने वाली सेवा के अतिरिक्त महिला वार्ड की रोगी तथा उनके साथ आए हुए अटेंडेंट को भी भोजन की लगभग 200पैकेट दिए गए इस विशेष योगदान के लिए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उन्हें आभार ब्यक्त किया।
आज 1000पैकेट भोजन के तैयार कराए गए जो प्रातः 7:00 बजे से समय-समय पर देवरिया आ रही बसों तथा पैदल यात्रियों के बीच वितरित किए गए, व शहर के कई स्थानों पर भेजे गए तथा बाद में रात्रि 10:00 बजे मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी आज की आखरी सेवाएं दी।

इस कार्यक्रम में राहुल पोद्दार, मयंक सरावगी, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अनूप लाडिया, गोपेश शर्मा, शिव गोयल, अमित गोयल, सचिन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, कन्हैया खेतान, दीपक खेतान , अंकित अग्रवाल, आदित्य केडिया, सुब्रत केडिया, अभिषेक जाखोदिया, हर्ष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, सुमित गोयल, रौनक कनोडिया, कृष्ण कुमार गोयल, पवन झुनझुनवाला, सरदार जसविंदर सिंह, जस्सी"सरदार देवेंद्र सिंह आदि मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अवनीश शंकर राय

9455272543