गुरु रविदास सभा ने लोगों को कोरोनावायरस बारे किया जागरूक

गुरु रविदास सभा ने लोगों को कोरोनावायरस बारे किया जागरूक


बांटे एक हजार निशुल्क मास्क

कुरुक्षेत्र, 26 मार्च (जरनैल सिंह) । गुरु रविदास सभा लाडवा द्वारा देश में आई कोरोना महामारी के रूप में आई आपदा को लेकर सभा के प्रधान जितेंद्र कटारिया की अगुवाई में क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जाकर जहां लोगों को कोरोनावायरस जागरूक करने का काम किया। वहीं हर घर में सभी सदस्यों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए।
सभा के प्रवक्ता इन्ना कटारिया ने बताया कि उनकी सभा समय-समय पर अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्य करती रहती है। उन्होंने बताया कि आज इसी कड़ी में सभा ने देश में आई कोरोनावायरस की संकट की घड़ी में लोगों को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जागरूक करने का काम किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गुरु रविदास नगर, अंबेडकर नगर, गुगा माड़ी कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्य के हिसाब से लगभग 1000 निशुल्क मास्क भी बांटे। सभा के प्रधान जितेंद्र कटारिया ने लोगों से अपील की कि वह प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए सहयोग दें और 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों में ही रहने का काम करें। इस अवसर पर संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, सैंकी, हैप्पी, रविंद्र कुमार व इन्ना कुमार कटारिया भी उपस्थित रहे।