समस्त यात्री ट्रेन अब इस तारीख तक हुई बन्द

भारत मे कोरोना वाईरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने आज एक नए आदेश जारी कर आगामी माह की 14 अप्रैल 2020 की रात्रि 24 :00 बजे तक समस्त यात्री ट्रेनो का संचालन बन्द करने का फैसला लिया है । इसके पूर्व यह अवधि 31 मार्च 2020 की रात्रि 24 :00 बजे तक थी ।
इस दौरान अगर किसी यात्री की टिकट है तो वो 21 जून 2020 के पहले तक रद्द हुई ट्रेनों का धन वापसी ले सकता है जिसकी आसान और विशेष व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है ।
इसके अलावा आवश्यक देश के विभिन्न भागों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा ।