देवरिया जिले के एलआईसी में प्रथम युवा सतकबीर बने अनुप गिरी को ट्राफी से नवाज़ा गया

देवरिया जिले के एलआईसी में प्रथम युवा सतकबीर बने अनुप गिरी को ट्राफी से नवाज़ा गया

देवरिया। मनुष्य के इरादे बुलंद और कड़ी मेहनत बरक़रार है तो मंजिलें जरूर मिलती हैं। जिसे साबित किया है देवरिया जिले के पथरदेवा अन्तर्गत ग्राम पकहां के रहने वाले राजमंगल गिरी के सुपुत्र अनुप कुमार गिरी ने। आपको बतादें की श्री गिरी उक्त शाखा से एक वर्ष का टारगेट लेकर मात्र पांच माह के ही कार्यकाल में भारतीय जीवन बीमा निगम को 101 पॉलिसी देकर सबसे कम उम्र के प्रथम युवा "सतकबीर" बने हैं। जिनकी लगन और प्रतिभा से प्रसन्न होकर ब्रांच के प्रबंधक कृपानंद तिवारी, सहायक प्रबंधक जयप्रकाश गौड़ व विकास अधिकारी संजय कुमार दुबे ने उनका माल्याणपन कर ट्राफी से नवाज़ा जहां तमाम एलआईसी के कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं इस कामयाबी पर अनूप गिरी के मित्र अरविंद, दशरत, आकाश राय, नवीन यादव, हालिम अंसारी, मुन्ना, राजु यादव, अर्जुन शर्मा, राहुल गिरी, विश्वजीत आदि ने भी ढेर सारी बधाइयां दी हैं। जहां अनुप गिरी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहाकि इस कामयाबी के पीछे मेरे अभिन्न मित्रों का सहयोग और ब्रांच के उच्चधिकारियों का आशीर्वाद रहा है ऐसे ही सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो बहुत जल्द ही एमडीआरटी भी बनके आप सभी के सामने आऊंगा।

अवनीश शंकर राय

आपकी राय न्यूज़

9455272543