महुआडीह हाटा मार्ग पर जीओ बीपी पेट्रोल पम्प का हुआ उद्घाटन

देवरिया। देवरिया हाटा मार्ग पर महुआडीह के नजदीक लीलापुर चौराहे पर जीओ बीपी पेट्रोल पम्प का उद्घाटन जीओ बीपी के यूपी हेड अश्विनी कुमार ने किया। वर्तमान में शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य तेजी से हो रहा। इस पेट्रोल पम्प के खुलने से अगल बगल के किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा। इस पेट्रोल के मालिक धनंजय मणि ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी प्रकार के गाड़ियों के लिए ईधन की व्यवस्था होने से वाहन मालिकों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके डॉ ए.एन पांडे , ब्रजेश पांडे पूर्व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट,निशाकान्त तिवारी पशुधन प्रसार अधिकारी,अनिल मणि त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी सेना समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।