शामली में सतलोक आश्रम में भव्य निर्वाण दिवस महोत्सव का आयोजन

शामली (उत्तर प्रदेश):
परमेश्वर कबीर साहेब जी के508वें निर्वाण दिवसके पावन अवसर परजगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराजके सान्निध्य में एकविशाल धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सवका आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम27, 28 और 29 जनवरी 2026कोसतलोक आश्रम, शामली (उत्तर प्रदेश)में संपन्न होगा।

महोत्सव के अंतर्गतविशाल भंडारेका आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ हीसंत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी का अखंड पाठ,निःशुल्क नामदीक्षा,दहेज मुक्त विवाह (रमैनी),रक्तदान शिविरतथाआध्यात्मिक प्रदर्शनीजैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम समाज मेंआध्यात्मिक जागरूकता, सामाजिक सुधार और मानवता के संदेशको सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

सतलोक आश्रम प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं एवं आमजन सेपरिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होनेकी अपील की है और इस आध्यात्मिक महोत्सव का लाभ उठाने का आग्रह किया है।