हरदोई के शाहाबाद में महिला ने दबंगों पर लगाए गंभीर आरोप, डीएम व एसपी से न्याय की गुहार, मामले में अवैध कब्जा हटाकर कार्रवाई की मांग

हरदोई। शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी की निवासी रोली पत्नी मुरारी ने गंभीर आपराधिक उत्पीड़न, अवैध कब्जा और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर जिलाधिकारी हरदोई व पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2023 में उनके साथ हुई एक गंभीर आपराधिक घटना में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शाहाबाद द्वारा अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं।
रोली ने बताया कि हरीराम पुत्र तुलसीराम, राजवीर, हजारी, प्रमोद पुत्र परमेश्वर समेत अन्य अभियुक्त जमानत पर छूटने के बाद लगातार गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और उनकी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सीमांकन कर भूमि उनके पक्ष में स्पष्ट किए जाने के बावजूद दबंगों ने लकड़ी के खोखा/दुकान पर जबरन कब्जा कर लिया। इस दौरान नाबालिग द्वारा वीडियो बनाने पर उसे भी धमकाया गया, जिसकी रिकॉर्डिंग मोबाइल में सुरक्षित है।
वहीं, जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में मुरारी पुत्र हीरालाल ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा की मिलीभगत से सीमांकन के बाद भी अवैध अतिक्रमण कराया गया। आरोप है कि जालसाज भूमाफियाओं द्वारा फर्जी खतौनियों के आधार पर मुकदमे दर्ज कराए गए, जो पूर्व में खारिज हो चुके हैं।
मुरारी और उसकी पत्नी रोली ने डीएम से अवैध कब्जा हटवाने, दोषी राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई, भूमाफियाओं पर एफआईआर दर्ज कराने तथा परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। अधिकारियों ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए जांच व आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।