* रयान इंटरनेशनल स्कूल,रोहणी सेक्टर 25में 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया *

यान इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी सेक्टर-25 में 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह आयोजन न केवल देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित रहा, बल्कि संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDGs) के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त मंच भी बना।
विद्यालय के विभिन्न हाउस?आर्यभट्ट, न्यूटन, रमन एवं आइंस्टीन?के विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। साथ ही विद्यालय बैंड ने मधुर एवं जोश से भरपूर धुनों के साथ अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।?
देशभक्ति गीतों, नृत्य नाटिकाओं और प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से
स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, शांति और समावेशी समाज जैसे SDG लक्ष्यों को बड़े ही सशक्त और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें न केवल अपने अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों और भविष्य की जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है ।
यह आयोजन राष्ट्रप्रेम, सामाजिक जागरूकता और वैश्विक जिम्मेदारी का सुंदर संगम रहा। रयान इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी सेक्टर-25 ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और वैश्विक दृष्टिकोण के निर्माण का माध्यम है।