*गाड़ा गंधर्व समाज के क्षेत्रीय सम्मेलन में 17 सदस्यों की घर वापसी*

कांकेर, छत्तीसगढ़ - विगत दिनों शुक्रवार को ग्राम पुसाबंद (पुसवाड़ा) में गाड़ा गंधर्व समाज के क्षेत्रीय सम्मेलन में अपना हिंदू रीति नीति परंपरा को दशकों से त्याग चुके 17 हिंदू सदस्यों को श्री भरत मटियारा ने तिलक, पुष्पहार और भारतमाता के चित्र प्रदान कर घर वापसी करवाया।

24 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को ग्राम पुसावनड (पुसवाड़ा) कांकेर में आयोजित गाड़ा गंधर्व समाज क्षेत्र सिंगनपुर का सरस्वती पूजन सम्मेलन व घर वापसी कार्यक्रम हुआ जहां चार परिवार के 17 सदस्यों ने अपने मूल धर्म को कई सालों से छोड़ चुके थे समाज की पहल से हिंदू धर्म रीति ,नीति पद्धति में पुनः वापसी किए।

श्री भरत मटियारा जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग ने सभी घर वापसी करने वाले लोगों को तिलक,पुष्प से और भगवा गमछा ओढ़ाकर पूजा करने भारत माता का चित्र प्रदान कर आत्मीय अभिनंदन कर घर वापसी कराया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमती रीना ध्रुवा,समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष गण श्री सहदेव टांडिया, राजकुमार चालकी, गेंदलाल टांडिया आदि ने भी पुष्प हार तिलक से अभिनंदन किया।

श्री भरत मटियारा ने आह्वान किया कि जो भी लोग अपने गौरव पूर्ण हिंदू धर्म को किसी कारण से त्यागकर अन्य धर्म में चले गए हैं वो सभी अपने हिंदू धर्म में जिसमें जन्म मिला है , वापस आ जाएं सभी का सम्मान पूर्वक अभिनंदन किया जाएगा।

इस अवसर पर, श्री भरत मटियारा ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो समाज के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह घर वापसी कार्यक्रम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो लोगों को अपने मूल धर्म में वापस आने का अवसर प्रदान करता है