युवा विधायक टीका विक्रमादित्य सिंह द्वारा शुरू की गई पहल खेल खेलो नशा छोड़ो एक अच्छी मुहिम : हरीश मेहता

रामपुर कॉलेज मैदान में ?खेल खेलो, नशा छोड़ो ? खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा? थीम के तहत नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के अंतर्गत दा हिल्स क्वीन ननखरी एसोसिएशन द्वारा ननखरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का समापन बतौर मुख्यातिथि युवा नेता व सेब कारोबारी श्री हरीश मेहता ने किया । इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।
हरीश मेहता ने ननखरी कप के विजेता व समापन समारोह के दौरान उपस्थित युवा खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ जागरूकता की शपथ दिलवाई । हरीश मेहता ने कहा खेल के ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ता है जिससे वे अन्य गतिविधियों से अलग होकर खेल में रुचि लेते हैं उन्होंने कहा कि युवा विधायक टीका विक्रमादित्य सिंह द्वारा शुरू की गई पहल खेल खेलो नशा छोड़ो एक अच्छी मुहिम है और सभी लोगों को इसमें अपनी भागीदारी देनी चाहिए ।
उन्होंने युवाओं से अपील कि समाज मे नशे के खिलाफ युवाओं को आगे बढ़कर लोगो को जागरूक करना चाहिए । उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजक दा हिल्स क्वीन एसोसिएशन ननखडी को बधाई दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कनैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मैड ब्वॉयज कमलाऊ और फ्रेंच ब्वॉयज के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंच ब्वॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 61 रनों का लक्ष्य दिया तथा स्कोर का पीछा करते हुए टीम कमलाऊ ने मात्र 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और फ्रेंच ब्वॉयज को 7 विकटो से मात देकर खिताब पर कब्जा किया ।
ननखरी कप टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ कमलाऊ टीम के खिलाड़ी गोलू को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कमलाऊ टीम के हर्ष कायथ, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माइकल, सर्वश्रेष्ठ फील्डर अजय बिष्ट, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रवि चुने गए । विजेता टीम कमलाऊ को 22000 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपये व ट्रॉफी दिया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य समाज मे नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करना है ताकि युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ अपना ध्यान दे। प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष शर्मा, मंडी युका सचिव बंटी ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, अशोक मेहता, युवा नेता पवन धड़ैल, कुलदीप मेहता, रितुल श्याम, जुगनू जिंटा, प्रिया भंडारी, अमन भंडारी, कपिल मेहता व अन्य मौजूद रहे।