प्राथमिक शाला खरतुली मे बसंत पंचमी मनाया गया


(आंगनबाड़ी के बच्चों का कराया गया विद्या आरंभ संस्कार, दान में मिला ढोलक)
धमतरी!प्राथमिक शाला खरतुली में बसंत पंचमी के अवसर पर प्रधानपाठक दीनबंधु सिन्हा के मार्गदर्शन में मां सरस्वती के पूजन कार्यक्रम अयोजित किया गया।जिसमे सभी बच्चे व शिक्षक पीले रंग के परिधान में सम्मिलित हुए ,कार्यक्रम के अतिथि सुश्री परविंदर कौर गिल ब्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन पूजन में सहभागी रही।उन्होंने बच्चों के लिए विद्यालय को वाद्ययन्त्र ढोलक प्रदान की।पूजन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के 5 वर्ष के बच्चों का विद्या आरंभ संस्कार कराया गया।पूजन कार्यक्रम गिरधर सिन्हा जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम में श्री भारत राम साहू अध्यक्ष शाला प्रबन्धन समिति पालकगण,सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका राजेश्वरी ठाकुर,तारकेश्वरी सोनबेर, रसोइया ललिता यादव,ओमेश्वरी मेश्राम,तुलसी उइके का योगदान रहा।