बदायूँ जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने वाली प्रतियोगिता शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0–2026 के विजयी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण समारोह शेखूपुर स्थित शिखर इंस्टी

बदायूँ जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने वाली प्रतियोगिता शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0?2026 के विजयी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण समारोह शेखूपुर स्थित शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0?2026 के विजयी प्रतियोगियों का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता जी (विधायक, सदर बदायूँ) एवं हरिश शाक्य जी (विधायक, बिल्सी बदायूँ) गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्थान के चेयरमैन सुभाष चन्द्र, अध्यक्ष डॉ. आर. के. वर्मा, सचिव करन थरेजा एवं प्रबंधक विक्रांत मेंदीरत्ता द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

**शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0?2026 की लिखित परीक्षा का आयोजन 04 जनवरी 2026 को शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के कॉलेज परिसर में किया गया था, जिसमें सत्र 2025?26 के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के कुल 1511 छात्र?छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1413 विद्यार्थियों ने आयोजित परीक्षा में दो पालियों में प्रतिभाग किया। और प्रतियोगिता की पूर्व नियोजित स्वरूप अनुसार शीर्ष स्थान प्राप्त पांच प्रतियोगियों को लैपटॉप, 6 से 15 स्थान प्राप्त 10 प्रतियोगियों को टैबलेट एवं 16 से 25 स्थान प्राप्त 10 प्रतियोगियों को पुरस्कार के रूप में स्मार्टफोन मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता जी (विधायक, सदर बदायूँ) एवं हरिश शाक्य जी (विधायक, बिल्सी बदायूँ) द्वारा वितरित किए गए ।

इस प्रतियोगिता में सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज जवाहर नगला की नीति राठौर, ब्लूमिंग फ्लोवर इंग्लिश स्कूल, बिसौली की स्तुति वार्ष्णेय, बाबा इंटरनेशनल के अग्रिम चांडक, संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर उझानी के प्रताप यादव तथा शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर के रिशु यादव ने प्रथम स्थान पाकर लैपटॉप जीता है।

बाल विद्यापीठ के लक्ष्य राजपूत, एस0के0 इंटर कॉलेज के लक्ष्य पाल, मदर एथेना के सिद्धार्थ गुप्ता, संतोष कुमारी श्रवण कुमार अ0 के दिनेश, भू देवी वार्ष्णेय के राकेश, ए0पी0एस0 इंटरनेशनल के अभिषेक कश्यप, फ्लोरेंस नाइंटिंगल के अरीब हुसैन, पी0एम0श्री0 जी0जी0आई0सी0 दातागंज की अलशिफा, भगवान सिंह मेमोरियल धर्मपुर की रूबी एवं ए0पी0एस0 इंटरनेशनल की अंबिका मित्तल ने द्वितीय स्थान पाकर टैबलेट जीता है।

संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर उझानी की नियति वार्ष्णेय, एस0टी0 के0एम0 इंटर कॉलेज की तान्या, श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज लभारी के आकाश, शव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर की अनुराधा, एस0के0 इंटर कॉलेज के आलोक सिंह, अहमद हसन इंटर कॉलेज उसहैत की वैष्णवी गुप्ता, द्रोपदी देवी सरस्वती वि0मन्दिर के अनुज कुमार, एस0के0 इंटर कॉलेज के अफनान, फ्लोरेंस नाइंटिंगल के अपूर्व यादव, एवं ए0पी0एस0 इंटरनेशनल की दीपांशी सक्सैना ने तृतीय स्थान पाकर स्मार्टफोन जीता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता (विधायक, सदर बदायूँ) ने अपने संबोधन में शिखर विज़्डम क्वेस्ट जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करते हैं। उन्होंने फार्मेसी एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों को स्वास्थ्य सेवाओं का आधार बताते हुए विद्यार्थियों से अनुशासन व परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

हरीश शाक्य (विधायक, बिल्सी, बदायूँ) ने कहा कि फार्मेसी और नर्सिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम आज के समय में रोजगार एवं सरकारी सेवा के बेहतर अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर अध्ययन करने तथा क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन राजपूत (डायरेक्टर, डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक, बदायूँ) ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी एवं नर्सिंग क्षेत्र समाज सेवा के साथ सम्मानजनक करियर उपलब्ध कराते हैं और ऐसे संस्थान जनपद के विद्यार्थियों के भविष्य को मजबूत आधार प्रदान कर रहे हैं।

डॉ0 जी0के0 गुप्ता (चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, बदायूँ), लालजी यादव (जिला विद्यालय निरीक्षक, बदायूँ), डॉ0 प्रणव पाठक (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बदायूँ), एस0के0 आजाद (प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलिटेक्निक, बदायूँ), एड0 देवपाल, एड0 संदीप मिश्रा, एड0 जितेन्द्र गुप्ता, सोवरन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, श्री एम0पी0 सिंह, श्री सचिन अग्रवाल, प्रभात राजपूत, विश्वजीत गुप्ता, हर्षवर्धन राजपूत, एन0एल0 वर्मा, भोजराज सिंह यादव एवं पवन गुप्ता सहित बदायूं जनपद के कई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की और शिखर विजडम क्वेस्ट 3.0-2026 के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

इस कार्यक्रम के साथ शिखर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग,शेखुपुर (बदायूं) के ए.एन.एम छात्राओं का लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डॉ0 अरूण कुमार जी (प्रधानाचार्य, राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ), डॉ0 अमित वार्ष्णेय (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, बदायूँ), श्री श्रीनिवास गांधी (प्रधानाचार्य नर्सिंग कॉलेज, ??राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ??),अंकित मौर्य (ब्रज क्षेत्र मंत्री, भा0ज0पा0 युवा मोर्चा, बदायूँ) , वीरेंद्र सिंह राजपूत (ब्लॉक प्रमुख , कादरचौक) रीता सरन (मैट्रन,जिला पुरुष अस्पताल, बदायूँ), संतोष कुमारी (मैट्रन,जिला महिलाअस्पताल, बदायूँ) एवं मरियम (ट्रेनिंग इंचार्ज,जिला महिला अस्पताल, बदायूँ) उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ए.एन.एम. छात्राओं को लैंप लाइटिंग के साथ शपथ ग्रहण कराई गई ।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करती हैं तथा उन्हें भविष्य की प्रतियोगी एवं सरकारी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करती हैं। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शिखर विज़्डम क्वेस्ट 3.0?2026 के सफल आयोजन के लिए संस्थान प्रबंधन की सराहना की।

इसी कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान द्वारा सत्र 2025?26 में बी.फार्मा पाठ्यक्रम में संजय को प्रथम, अल्ताफ हुसैन को द्वितीय एवं सुन्दुस को तृतीय स्थान तथा डी.फार्मा पाठ्यक्रम में सोहिद खान को प्रथम, वंशिका जौहरी को द्वितीय एवं अभिजीत माहेश्वरी को तृतीय स्थान एवं ए0एन0एम0 पाठ्यक्रम में आरती पाठक को प्रथम, आकांक्षा को द्वितीय एवं शीतल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रमों के बाद शाम 5 बजे से उक्त कार्यक्रमों के बाद शाम 5 बजे से डी0फॉर्मा0, बी0फॉर्मा0 तथा ए0एन0एम0 के छात्र-छात्राओं की फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ और फ्रेशर पार्टी के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।