बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना*

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ - बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय कुम्हार पारा नारायणपुर में जिला नारायणपुर के तीनों विद्यालय के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में, स्लेट पूजा कर विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इसके पश्चात, तीनों विद्यालय के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में, विद्यालय के व्यवस्थापक श्री विपुल सरकार भैया जी, सदस्य श्री प्रकाश नेलवाड़ जी, तथा श्री मोहन सोनी जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश देव देवांगन जी, प्रधानाचार्य श्री रामलाल साहु जी, बखरुपारा प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रावती पवार दीदी जी और विद्यालय के सभी आचार्य दीदी अभिभावक बंधु भगिनी सभी उपस्थित रहे।

मां शारदे का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर, विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश देव देवांगन जी ने कहा कि बसंत पंचमी पर्व का महत्व ज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से हमें ज्ञान और शिक्षा की प्राप्ति होती है।

कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और उनके आशीर्वाद की कामना की।