बसंत पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार एवं आनंद मेला का आयोजन


फरस गांव - बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर फरस गांव में सरस्वती पूजन किया गया एवं 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार के द्वारा नव निहाल भैया बहनों का पट्टीका पूजन करवा कर स्लेट में ओम लिखकर मां सरस्वती से अपने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद लिए एवं सभी भैया बहनों ने मां सरस्वती का पूजन कर उनसे अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूजन अर्चन किया ।इसके पश्चात आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे पालक श्री धनराज पांडे एवं श्रीमती सरिता सिंह के द्वारा रिबन काटकर आनंद मेला का शुभारंभ किया गया जिसमें छोटे-छोटे भैया बहनों के द्वारा घर से विभिन्न पकवान बनाकर लाए और उनका क्रय किया गया जिसमें भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अभिभावक एवं पूर्व छात्र बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कन्या भारती व किशोर भारती के सभी भैया बहनों का सहयोग रहा जिसमें आचार्यगण , भैया -बहन एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।