नागपुर मंडल की गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस में पर्याप्त बर्थ की सुविधा उपलब्ध

नागपुर मंडल की गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)?शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस में पर्याप्त बर्थ की सुविधा उपलब्ध

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उन्हें कन्फर्म बर्थ के साथ सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)?शालीमार?नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) के मध्य 3?3 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)?शालीमार स्पेशल दिनांक 26 जनवरी, 02 एवं 09 फरवरी 2026 (प्रत्येक सोमवार) को तथा गाड़ी संख्या 08872 शालीमार?नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्पेशल दिनांक 27 जनवरी, 03 एवं 10 फरवरी 2026 (प्रत्येक मंगलवार) को संचालित होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव दोनों दिशाओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों पर दिया गया है।

उपलब्ध बर्थ का विवरण इस प्रकार है

दिनांक-26 जनवरी 2026

गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी - शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस

शयनयान (11 कोच) - 453

तृतीय वातानुकूलित-3एसी (02 कोच) - 33

द्वितीय वातानुकूलित-2एसी (01 कोच) - 06

दिनांक - 02 फरवरी 2026

गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी - शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस

शयनयान (11 कोच) - 508

तृतीय वातानुकूलित-3एसी (02 कोच) - 72

द्वितीय वातानुकूलित ? 2एसी (01 कोच) - 18

दिनांक - 09 फरवरी 2026

गाड़ी संख्या 08871 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी - शालीमार स्पेशल एक्सप्रेस

शयनयान (11 कोच) - 515

तृतीय वातानुकूलित-3एसी (02 कोच) - 75

द्वितीय वातानुकूलित-2एसी (01 कोच) - 18

बर्थ उपलब्ध हैं।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस विशेष सुविधा का लाभ उठाने हेतु शीघ्र आरक्षण कराएं एवं सुगम, सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा का लाभ प्राप्त करें।