सदर बाजार में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी

बसंत पंचमी खुशहाली का है प्रतीक - परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली 23 जनवरी (मनप्रीत सिंह खालसा):- सदर बाजार में बड़ी धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई इस अवसर पर सदर बाजार बरी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सदर बाजार कुतुब रोड पर मीठे पीले चावलों का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, ग्रीन मार्केट सदर बाजार के जसविंदर सिंह, रजनीश कुमार, बरी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सचिव शेखर कटारिया, युवा व्यापारी नेता कुणाल डोगरा सहित अनेक व्यापारियों को परमजीत सिंह पम्मा ने पीला पटका बना कर स्वागत किया और एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई दी। परमजीत सिंह पम्मा ने बताया मार्केट को पीले फूलों व गुब्बारों से सजाया गया था और आए हुए सभी अतिथियों का पिला पटका बनाकर स्वागत किया गया व देश में एकता और अखंडता व व्यापारियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। पम्मा ने कहा बसंत पंचमी का त्योहार हमें प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। बसंत पंचमी का पर्व जहां विद्यार्थियों के लिए बहुत शुभ माना जाता है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी भी व्यापारियों की खुशियली के लिए इसे बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन पीले वस्त्र पहनने, पीले फूलों से पूजा करने और मीठे व्यंजन बनाने की परंपरा है।