27 जनवरी को अहमदाबाद और असारवा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग न. 01 बंद

27 जनवरी को असारवा रेलवे क्रॉसिंग नं. 01 बंद

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद व असारवा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 01 (असारवा रेलवे क्रॉसिंग) पर वाई कनेक्टिविटी के अंतर्गत नये ट्रेक का कार्य प्रस्तावित है इसके चलते यह रेलवे क्रॉसिंग 27 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से 28 जनवरी 2026 को सुबह 8.00 बजे तक आवागमन के लिये बंद रहेगा।

इस अवधि के दौरान रोड यूजर्स चामुंडा ब्रिज का उपयोग कर सकते हैI