प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में सघन चेकिंग अभियान

प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में सघन चेकिंग अभियान

154 यात्रियों को प्रभारित कर वसूले गए 95,990/- रुपये

100 बोतल अवैध पानी किया गया जप्त

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।

22 जनवरी को में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक,दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रयागराज छिवकी - मानिकपुर खंड चेकिंग अभियान चलाया गया । इस चेकिंग अभियान में इस अभियान में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक,दिवाकर शुक्ला की टिकट चेकिंग टीम ने 154 यात्रियों को प्रभावित कर 95,990/- रुपये वसूल किए गए । इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 72 यात्रियों से 56,640/- रूपये, अनियमित यात्रा करने वाले 77 यात्रियों से 38,850/- रूपये एवं गंदगी फैलाने वाले से 5 यात्रियों से 500 रुपए वसूल किए गए ।

इस चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 14116, प्रयागराज - डॉ. अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच से 50 अनाधिकृत यात्रियों को जनरल कोच में शिफ्ट किया गया । इस गाड़ी में चेकिंग के दौरान 100 बोतल अवैध पानी पाया गया जिसे जप्तकर मानिकपुर स्टेशन पर जमा करा दिया गया ।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें । केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दें । रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।