उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा-गोंडा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन डालने का कार्य

उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा-गोंडा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन डालने का कार्य

मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रेलसेवा रीस्टोर रहेगी

उत्तर रेलवे के गोंडा-बुढवल रेलखण्ड पर स्थित गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मार्ग परिवर्तित व रीशड्यल रेलसेवाए रीस्टोर रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया।

1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.03.26 को डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग एवं संचालन समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.03.26 को गोरखपुर से अपने निर्धारित मार्ग एवं संचालन समय सारणी के अनुसार ही संचालित होगी।