* नव श्री आर्ट एंड कल्चर द्वारा मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम *

नव श्री आर्ट एंड कल्चर की ओर से हाल ही में एक भव्य मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को एक मंच प्रदान करना तथा उनकी कला और प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।

इस विशेष अवसर पर श्री परमजीत सिंह पम्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों से मुलाकात की और उनकी कला की सराहना की। अपने प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से उन्होंने कलाकारों का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

श्री परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि कला और संस्कृति समाज की पहचान होती है और कलाकारों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने नव श्री आर्ट एंड कल्चर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कलाकारों को नई दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कलाकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। नव श्री आर्ट एंड कल्चर की यह पहल कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम साबित हुई।

अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।