बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य रेलसवाएं रेगुलेट रीशड्यूल रहेगी

बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य रेलसवाएं रेगुलेट रीशड्यूल रहेगी

रेलवे द्वारा बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड के खजवाना-मारवाड मुंडवा स्टेशनों के मध्य दिनांक 18.01.26 से 04.02.26 तक तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालन निम्न रेलसेवाएं रेगुलेट/रीशड्यूल रहेगी।

1. गाडी संख्या 20476, मिरज-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.01.26 से 04.02.26 तक मिरज से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मेडता रोड स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.01.26 से 04.02.26 तक बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी ।