जम्मू मंडल विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04081/04082 की सेवाओं में विस्तार! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल,,,,,,,,.....

जम्मू। यात्रियों की भीड और सुविधाओं को देखते हुए, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने विशेष आरक्षित ट्रेन संख्या 04081/04082 के संचालन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। इस विशेष आरक्षित ट्रेन की संचालन अवधि को पहले भी कई बार बढ़ाया गया हैं, जो कि यात्रियों के लिए अन्य ट्रेनों के मुकाबले यात्रा का बेहतर विकल्प बनता जा रहा हैं। इसी विकल्प को महत्वत्ता देते हुए, विशेष आरक्षित ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाया गया हैं।

विस्तारित ट्रेन सेवाओं का विवरण इस प्रकार है

ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (2 ट्रिप)

पहले से निर्धारित अवधि: 27 दिसंबर से 10 जनवरी, 2026

विस्तारित अवधि: 16 जनवरी और 17 जनवरी 2026 ( सिर्फ दो ट्रिप )

ट्रेन नंबर 04082 श्री माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली (2 ट्रिप)

पहले से निर्धारित अवधि: 28 दिसंबर से 11 जनवरी, 2026

विस्तारित अवधि: 17 जनवरी और 18 जनवरी 2026 ( सिर्फ दो ट्रिप )

इस विशेष आरक्षित ट्रेन की विस्तारित अवधि के संबंध में, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने कहा, " कि इस विशेष आरक्षित ट्रेन की संचालन अवधि को फिर से बढ़ाया गया हैं, क्योंकि पहले भी इस विशेष आरक्षित ट्रेन का संचालन सफल रहा हैं, जो कि यात्रियों के लिए किफायती विकल्प साबित हो रही हैं। ट्रेन में पिछली यात्राओं के दौरान लगभग 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही है। आगे भी जरूरत पड़ने पर इस विशेष आरक्षित ट्रेन के संचालन को विस्तारित किया जाएगा।यात्रियों से अनुरोध हैं, कि अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ट्रेन की समय सारिणी डायल 139 और NTES पर अवश्य जांच लें।"

राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल