जम्मू। उचित सिंघल को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 मिलने पर जम्मू मंडल द्वारा स्वागत समारोह आयोजित

जम्मू। उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल को उनके उत्कृष्ट कार्य और यात्री सेवा में सुधार के लिए रेल मंत्री द्वारा 'अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025'(Ati Vishisht Rail Seva Puraskar 2025) से सम्मानित किए जाने पर, जम्मू मंडल द्वारा हार्दिक बधाई और विशेष धन्यवाद दिया गया। इस दौरान, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के सम्मान में विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह में जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने उचित सिंघल को बधाई दी।यह पुरस्कार जम्मू मंडल में यात्री सुविधाओं, परिचालन दक्षता और नवाचारों में उचित सिंघल के असाधारण योगदान को दर्शाता है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल रहा है। जम्मू मंडल ने उनके कार्य के प्रति समर्पण, कड़ी मेहनत और रेलवे के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की, और कहा कि यह सम्मान पूरे जम्मू मंडल और भारतीय रेलवे के लिए गर्व का क्षण है। मंडल के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों ने उचित सिंघल के सम्मान में प्रतिक्रिया देते हुए ने कहा, "उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम किया है।

इस स्वागत समारोह के दौरान,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल,के कार्यों की सराहना की गई । यह पुरस्कार उनके अथक प्रयासों का परिणाम है। जम्मू मंडल उनके उज्ज्वल भविष्य और रेलवे के लिए उनके निरंतर योगदान की कामना करता हैं।"

यह उपलब्धि जम्मू-कश्मीर के लिए रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रियों को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के भारतीय रेलवे के संकल्प को और मजबूत करती है।

राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल