दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण पहल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण पहल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी ज., भंडारा रोड, गोंदिया एवं राजनांदगांव स्टेशनों पर ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन (AVM) की स्थापना शीघ्र

नागपुर मंडल यात्रियों को आधुनिक, स्वच्छ एवं त्वरित सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन (AVM) की स्थापना, कमीशनिंग एवं संचालन का निर्णय लिया गया है।इस योजना के अंतर्गत 31 दिसंबर को आयोजित ई-नीलामी के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी ज., भंडारा रोड, गोंदिया तथा राजनांदगांव रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन (AVM) लगाने एवं संचालित करने का कार्य नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर को प्रदान किया गया है। संबंधित सभी स्टेशनों के लिए अनुबंध 12 जनवरी को विधिवत रूप से निष्पादित किए जा चुके हैं।

स्टेशनवार वार्षिक लाइसेंस शुल्क निम्नानुसार है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी ज. - 82,000/-, भंडारा रोड - 49,000/-, गोंदिया - 85,000/- एवं राजनांदगांव - 50,000/-

ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनों के माध्यम से यात्रियों को चौबीसों घंटे गुणवत्तायुक्त, स्वच्छ एवं मानक दरों पर पेय पदार्थ उपलब्ध होंगे। इससे न केवल यात्रियों को कतारों से राहत मिलेगी, बल्कि डिजिटल एवं कैशलेस लेन-देन को भी बढ़ावा मिलेगा।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने, सेवा गुणवत्ता में सुधार तथा रेलवे के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीनों की यह पहल इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।