बिजली बिल राहत योजना का दूसरा चरण शुरू — सरचार्ज में 100 % और मूलधन में 20% की छूट    

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | अधिशासी अभियंता कार्यालय आलापुर में विद्युत वितरण खण्ड आलापुर के सभी उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता के साथ अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव ने बैठक कर बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण में बकायेदार उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत ब्याज के साथ मूलधन में 20% की छूट के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा करवाने हेतु निर्देशित किया गया।अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना बिजली बिल राहत योजना के द्वितीय चरण में बकायेदार उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत ब्याज एवं मूलधन में 20% की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को शासन की बिजली बिल राहत योजना के द्वितीय चरण की जानकारी हर हाल में पहुंचाएं और छूट के साथ लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव ने अपने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के कठिन परिश्रम और सहयोग से प्रथम चरण के बिजली बिल राहत योजना में विद्युत वितरण खंड आलापुर जिले में दूसरे स्थान पर रहा था। बिजली बिल राहत योजना के द्वितीय चरण में आप लोग अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक बकाया बिल जमा करवाने का प्रयास करें जिससे द्वितीय चरण में विद्युत वितरण खंड आलापुर जिले में प्रथम स्थान हासिल कर सके। इस अवसर पर विद्युत वितरण आलापुर के समस्त उपखंड अधिकारी एवं समस्त अवर अभियंता सहित अन्य विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।