मंडी समिति ग्राउंड पर रोमांच का तूफान, सिंगायच–लादूखेड़ा अगले दौर में

खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: छठवें दिन हनुमान चालीसा पाठ से हुई शुरुआत, टूर्नामेंट का हुआ पहला सुपर ओवर, सिंगायच व लादूखेड़ा अगले दौर में

खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के छठवें दिन मंडी समिति ग्राउंड क्रिकेट प्रेमियों के जोश और रोमांच से सराबोर नजर आया। प्रतियोगिता के दौरान खेले गए दोनों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें सिंगायच न्याय पंचायत और लादूखेड़ा न्याय पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दिनभर दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखते ही बन रही थी।

पहला मुकाबला

दिन का पहला मुकाबला सिंगायच न्याय पंचायत और चीत न्याय पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चीत न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन सिंगायच की अनुशासित और सटीक गेंदबाजी के सामने टीम 100 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगायच न्याय पंचायत की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर 7 विकेट से प्रभावशाली जीत दर्ज की। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए सिंगायच न्याय पंचायत के विष्णु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मुकाबला और सुपर ओवर का रोमांच

दिन का दूसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला लखनपुरा-खानपुर न्याय पंचायत और लादूखेड़ा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर लादूखेड़ा न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। जवाब में लखनपुरा-खानपुर न्याय पंचायत की टीम ने भी 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिए, जिससे मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें लादूखेड़ा न्याय पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की। उत्कृष्ट खेल के लिए लादूखेड़ा न्याय पंचायत के कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सम्मान समारोह

मैचों के समापन पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ?गुड्डू? ने विजेता टीमों को सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अजयपाल सिंह, दीवान सिंह प्रधान, गोविंदा प्रधान, भाजपा नेता नरेश इंदौलिया, उदय चौधरी, पूरनचंद पीपलखेड़ा वाले, हरिपाल सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिकरवार, धर्मेंद्र गोस्वामी, कोमल परमार, मंडल मंत्री दीपक धाकरे सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

क्रिकेट महासंग्राम को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं आगामी मुकाबलों को लेकर रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।