एटा: प्राइवेट नर्सिंग होम में लापरवाही के कारण नवजात की मौत, प्रसूता की जान खतरे में।

*एटा: प्राइवेट नर्सिंग होम में लापरवाही के कारण नवजात की मौत, प्रसूता की जान भी खतरे में।*


अवागढ/एटा:

जनपद एटा के कस्बा अवागढ़ में एक प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा की जा रही गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कप्तान सिंह ने अपनी पत्नी को श्री बाबा जी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है कि संचालक द्वारा पैसे के लालच में लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चे की जान चली गई, जबकि प्रसूता की जान भी जोखिम में डाल दी गई।

पीड़ित परिजनों के अनुसार, प्रसूता के प्रसव के दौरान नर्सिंग होम में मौजूद कथित रूप से अप्रशिक्षित डॉक्टर ने बच्चेदानी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने से महिला की हालत गंभीर हो गई और नवजात की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर सही और प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा उपचार किया जाता, तो इस दर्दनाक घटना से बचा जा सकता था।
मामले को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नवजात शिशु की मौत की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नर्सिंग होम की तत्काल जांच कर दोषी संचालक व डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो और भोले भाले निर्दोष लोगों की जान सुरक्षित रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।