Chandauli News:चकिया बार एसोसिएशन के चुनाव में बृजेश सिंह अध्यक्ष व अखिलेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री हुए  निर्वाचित

*अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर,चकिया बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न*

चकिया। बार एसोसिएशन चकिया के वार्षिक चुनाव में सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अध्यक्ष पद पर बृजेश सिंह और महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए।
बृजेश कुमार दो बार पूर्व में अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ चुके हैं।

एल्डर्स कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में सोमवार को बार के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक कुल 244 अधिवक्ता मतदाताओं में से 239 ने अपने मत का प्रयोग किया।आठ चक्र की मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर बृजेश सिंह को 123 मत श्याम नारायण सिंह को 90 मत शिवपूजन सिंह को 26 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार अन्य दावेदारों से बृजेश सिंह अधिक मत पाकर विजई रहे।वही महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को 136 मत शशिरंजन श्रीकृष्ण को 101 मत मिले। महामंत्री पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव 35 मतों से विजई रहे।

बार के शेष पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।एल्डर्स कमेटी में सरदार जंग बहादुर सिंह बृजराज सिंह भैया लाल सिंह अवधेश नारायण तिवारी कैलाश सिंह शामिल हैं।जिनके नेतृत्व में बार का चुनाव संपन्न हुआ।विजई अधिवक्ता पदाधिकारीयों ने बार के अधिवक्ताओं से मिलकर बधाई दी।नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं और वादकारियों के हितों की रक्षा के लिएलगातार प्रयासरत रहेंगे।बार एसोसिएशन चकिया की वार्षिक चुनाव और मतगणना के दौरान कचहरी परिसर में चहल-पहल बना रहा।

इस अवसर पर अधिवक्ता रविन्द्र पाण्डेय, विकास पाण्डेय,राकेश पाठक, प्रदीप जायसवाल,विजय यादव, नारायण दास, सुरेन्द्र मिश्रा, शमशेर सिंह, प्रमोद सिंह लड्डू, राजेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।वहीं कोतवाल अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी सुनील कुमार, सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे।