एक बगिया मां के नाम... कागजों में हरा-भरा,जमीन पर उजड़ रहे जंगल

*विकास के नाम पर सांसों का सौदा बंद करे सरकार*

शहर के प्रति जनप्रतिनिधियों की सुस्ती पर उठ रहे गंभीर सवाल

*एक बगिया मां के नाम... कागजों में हरा-भरा,जमीन पर उजड़ रहे जंगल*

प्रहलाद नगरी में फिसड्डी साबित हो रहा भाजपा जनप्रतिनिधि मंडल

#Hardoi
जनपद में तेजी से खत्म होती हरियाली को बचाना अब अति आवश्यक होता जा रहा है।जनपद बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता और जागरूक नागरिक काफी समय से पेड़ों की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं।उनका साफ कहना है कि विकास के नाम पर प्रकृति का गला घोंटना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#जनपद क्षेत्र में मौजूद दशकों पुराने विशाल पेड़ न सिर्फ इस क्षेत्र की पहचान हैं,बल्कि बेजुबान पक्षियों और जीव-जंतुओं का आश्रय स्थल भी हैं। इन्हीं पेड़ों के सहारे शहर की हवा आज भी कुछ हद तक सांस लेने लायक बची हुई है। इसके साथ - साथ समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों का कहना नए पौधे लगाना सराहनीय है,लेकिन जो पेड़ पहले से शहर को जीवन दे रहे हैं,यदि उन्हें बचा लिया जाए तो वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

*#हरदोई जनपद समस्त विधानसभा के विधायकों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में कुछ पौधे जरूर लगाए गए,लेकिन उनकी देखरेख की उपेक्षा कर दी गई।सिर्फ जनपद के समस्त विधायकों ने अभियान चलाकर फोटो खिंचवाने तक ही सीमित भूमिका निभाई।*

*जनपद में बहुत हुआ,पेड़ों का संहार!*
*अब तो जनता पर,रहम करो सरकार!!*

पर्यावरण प्रेमी....

MYogiAdityanath Government of UP Narendra Modi Nitin Agarwal मिनिस्टर रजनी तिवारी