नोएडा: पति ने की पत्नी की हत्या या आत्महत्या, वायरल ऑडियो में प्रेम प्रसंग का दावा उठाए सवाल।

*नोएडा: पति ने की पत्नी की हत्या या आत्महत्या, वायरल ऑडियो में प्रेम प्रसंग का दावा उठाए सवाल।*

*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़✍️*

एटा, 30 दिसंबर 2025: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रविवार रात पति-अनिल (35) और पत्नी अनीता (32) की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों मूल रूप से जनपद एटा के थाना क्षेत्र शकरौली अंतर्गत गांव राजपुर (कोसमा) के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, घरेलू विवाद के बाद अनिल ने पत्नी की हत्या की और फिर स्वयं खुदकुशी कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जो शारीरिक हिंसा तक पहुंच गया। अनिल ने अनीता पर तेज धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद अनिल ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति मृतक की पत्नी से अपने प्रेम संबंध का दावा करता सुनाई दे रहा है। ऑडियो में वह कह रहा है कि "तेरी पत्नी से हमारा मन प्रेम है" और मृतक को पत्नी से तलाक़ देने की बोलते हुए धमकियां दे रहा है। वार्तालाप से लगता है कि कोई दबंग व्यक्ति मृतक की पत्नी से अवैध संबंध का जिक्र कर रहा है, जबकि मृतक भारी गुस्से में है। इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है और दोनों पति पत्नी (परिवार) अपराधी को जानते थे। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने अभी इस ऑडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है और मामले को फिलहाल हत्या-सुसाइड मानकर जांच कर रही है। यदि ऑडियो सच्चा साबित होता है, तो जांच में नया मोड़ आ सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें और बिना पुष्टि के कोई निष्कर्ष न निकालें। हम इस ऑडियो या इससे जुड़े दावों की सत्यता की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करते।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।