नए साल पर वैष्णो देवी धाम की बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात, खुफिया एजेंसियों ने भी संभाला मोर्चा

नए साल पर वैष्णो देवी धाम की बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात, खुफिया एजेंसियों ने भी संभाला मोर्चा

नववर्ष 2026 के आगमन पर माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए कटड़ा से भवन तक सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से कड़ी कर दी गई है। पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। आईजीपी भीमसेन टूटी ने सुरक्षा समीक्षा की, जिसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुखमय बनाना है।

  • नववर्ष 2026 के लिए वैष्णो देवी यात्रा की सुरक्षा बढ़ी।
  • पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियां मिलकर कर रही निगरानी।
  • सीसीटीवी, ड्रोन से कटड़ा से भवन तक कड़ी नजर।

कट़़ड़ा। नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर माता वैष्णो देवी की पावन यात्रा पर देशभर से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए माता वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा तक सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया है।

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित व सुखमय बनी रहे। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ की अतिरिक्त कंपनियों को भी तैनात किया गया है। आधार शिविर कटड़ा में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को पूरी तरह अलर्ट रखा गया है, जबकि खुफिया एजेंसियां भी यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

खुफिया विभाग भी कर रही निगरानी

माता वैष्णो देवी भवन परिसर में पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया विभाग की टीमें संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। वहीं भवन से लेकर आधार शिविर तक सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है। यात्रा मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है, जबकि कटड़ा के प्रमुख स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन परिसर और आधार शिविर कटड़ा में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है।

गाड़ियों और राहगीरों की सघन जांच

कटड़ा से सटी सभी पुलिस चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आने-जाने वाले सभी गाड़ियों और राहगीरों की सघन जांच की जा रही है। इसके साथ ही भवन मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी के रूप में सेवाएं देने वाले मजदूरों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है और समय-समय पर उनकी जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

'सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं'

नववर्ष 2026 के मद्देनज़र बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शनिवार को आईजीपी भीमसेन टूटी ने कटड़ा में पुलिस व सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एसपी कटड़ा विपिन चंद्रन ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित और सुखद बनी रहे, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही हर स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।