मथुरा में सत्यवीर बने करणी सेना के जिला मीडिया प्रभारी

देश के राजपूत संगठन करणी सेना में सत्यवीर सिंह निवासी परखम फराह मथुरा को करणी सेना में मथुरा जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त किया। नियुक्ति पत्र मिलने पर सत्यवीर सिंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया वह कि वह करणी सेना का प्रचार प्रसार जिला मीडिया प्रभारी पद पर निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे इस शुभ अवसर के मौके पर करनी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर सचिन चौहान टाइगर करनी सेना के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीताराम अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे