सम्भल में नए साल से पहले फायर सेफ्टी अलर्ट: अग्निशमन विभाग ने होटल-रिसॉर्ट समेत कई संस्थानों का निरीक्षण करने के दिए दिशा निर्देश! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय.....

सम्भल में नए साल से पहले फायर सेफ्टी अलर्ट: अग्निशमन विभाग ने होटल-रिसॉर्ट समेत कई संस्थानों का निरीक्षण करने के दिए दिशा निर्देश! सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय.....

सम्भल में नववर्ष और पर्यटन सीजन से पहले अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर सघन निरीक्षण करने का अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई गोवा में हाल ही में हुए अग्निकांड और 31 दिसंबर को होटल-रिसॉर्ट्स में होने वाले आयोजनों को देखते हुए की गई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय के निर्देशों पर शुरू किया गया। फायर स्टेशन सम्भल और चंदौसी की टीम ने इसे अंजाम दिया जा रहा है, जिसका सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भी कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान सम्भल क्षेत्र के होटल, रिसॉर्ट, फर्नीचर शॉप, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप सहित कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की जा रही है। टीम ने इन संस्थानों में लगे अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और उनकी कार्यप्रणाली का बारीकी से आकलन किया जा रहा है।