एलबीके पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

इगलास। क्षेत्र के एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अग्रसेन मैदान में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन शानदार मुकाबलों के साथ हुआ। अंतिम दिन अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की ऊंची कूद, कबड्डी तथा क्रिकेट के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

खेल प्रशिक्षक हरनारायण सिंह, मोहित कुमार व विष्णु कुमार के सानिध्य में अंडर-14 वर्ग की ऊंची कूद व कबड्डी के फाइनल मुकाबले संपन्न हुए। ऊंची कूद बालक वर्ग में तुषार एलबीके स्कूल प्रथम व भूपेंद्र आरसीएमडी द्वितीय रहे, बालिका वर्ग में दीक्षा व साक्षी एलबीके स्कूल ने जीत दर्ज की। कबड्डी प्रतियोगिता में आरसीएमडी स्कूल ने प्रथम तथा एलबीके स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों में कोच चंद्रशेखर व अभिषेक चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि मैच कमेंट्री योगेंद्र शर्मा व अरुण मिश्रा ने की। सेमीफाइनल में केएसएसडी टीम ने यूनिवर्सल कालेज को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं एलबीके टीम ने राजेंद्र सिंह कालेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

अंडर-14 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला पांच-पांच ओवर का खेला गया। टास जीतकर एलबीके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम 31 रन पर सिमट गई। सौरभ चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं अंडर-18 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला एलबीके व विष्णु दत्त इंटर कालेज के बीच खेला गया, जिसमें एलबीके ने 52 रन से जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन पर विजयी टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एनसीसी 9 यूपी बटालियन के कर्नल पवन कुमार, विद्यालय प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल व प्रधानाचार्या चारू गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, मैत्रीभाव और प्रतिस्पर्धात्मक जीवन की भावना विकसित करते हैं, इसलिए छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर नीरज रावत, तीक्षण तिवारी, दुर्गेश, विवेक सोनी, मनीष शर्मा, नीतू तोमर, वर्षा जादौन आदि उपस्थित रहे।