हरदोई में टप्पेबाजी गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

हरदोई। जनपद में टप्पेबाजी की एक घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना 25 दिसंबर 2025 की है, जब थाना सांडी क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रही थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंअरियापुर निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया था कि 18 दिसंबर को उनकी पुत्रवधू का इलाज मायरा हॉस्पिटल, सांडी में चल रहा था। इसी दौरान चाय लेने के लिए बाहर खड़े होने पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उनसे रास्ता पूछा और सांडी तिराहे तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। तिराहे पर उतरने के बाद जब उन्होंने अपनी जेब चेक की तो उसमें रखे 20 हजार रुपये और आधार कार्ड गायब मिले।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी ग्राम अनटवा से कन्नौज की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गंगा एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसलकर गिर गई।
खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल आरोपी की पहचान प्रदीप उर्फ दीपू निवासी तिर्वा, कन्नौज के रूप में हुई। उसके कब्जे से नगदी, वादी का आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद किया गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल आरोपी और पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।