वीर एकलव्य युवा विकास समिति बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में फॉर्म जमा कराने की आज अंतिम तिथि 

बीकानेर (रामलाल लावा ) वीर एकलव्य युवा विकास समिति बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में फॉर्म जमा कराने की आज अंतिम तिथि
वीर एकलव्य युवा विकास समिति के तत्वाधान में 28 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सामान समारोह के आवेदन फॉर्म जमा कराने की या भरने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2025 शाम 8 बजे तक अंतिम है ।

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शाम 8 बजे तक नायक समाज लाइब्रेरी हनुमान हथा एम एन हॉस्पिटल के पास जमा कराए ।कमेटी के अध्यक्ष संतोष नायक ने बताया कि आवेदन फॉर्म सही समय पर जमा करवाएं ।अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं के फॉर्म सही पाए गए है । वो छात्र छात्राओं को 28 दिसम्बर को रवींद्र रंग मच बीकानेर सही समय सुबह 9 बजे पहुंचकर उपस्थित दर्ज कराए । ताकि कार्य कर्म को सुचारू रूप से शुरू किया जा सके ।