हरदोई में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखते ही देखते हुई पूरी तरह से राख

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-सांडी मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हालांकि चालक ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सामान्य गति से सड़क पर चल रही थी। इसी दौरान अचानक इंजन की ओर से धुआं उठता दिखाई दिया। चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कार में आग भड़क उठी और लपटें तेजी से फैलने लगी। सड़क पर जलती कार को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों ने पानी और उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग काफी तेज थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।
आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को सुचारू कराया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की समझदारी की सराहना की, जिसके कारण समय रहते वाहन से बाहर निकलने पर एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।