कायस्थ समागम में कायस्थों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को एकता की माला पहनाई

फतेहपुर के वीआईपी रोड स्थित मंडप गेस्ट हाउस में कायस्थ समागम कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में कायस्थों ने शिरकत किया और एकता का संदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का मंच के माध्यम से जोरदार स्वागत किया गया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष काली शंकर श्रीवास्तव ने किया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान 51 किलो की माला व भगवान चित्रगुप्त का बड़ा चित्र, हनुमान जी का बड़ा चित्र देकर, अंग वस्त्र भेंट कर, अन्नू श्रीवास्तव का स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आए हुए कायस्थों का भाजपा के जिला अध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने फूलों की वर्षा करके कायस्थों का अभिवादन किया। वही अपने संबोधन में बोलते हुए अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरीके से कायस्थ समाज ने उनका स्वागत व सम्मान किया है उसको वह कभी नहीं भूल पाएंगे और जहां पर कायस्थों को उनकी जरूरत पड़े सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं उस समस्या का वह निराकरण करने का भी कार्य करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कायस्थों ने अन्नू श्रीवास्तव को "एक माला प्रेम की" पहनाकर उनका स्वागत किया। वही कायस्थों ने अपने समाज के लिए एक ऐसा स्थान देने का अन्नू श्रीवास्तव से मांग किया जहां पर तमाम कायस्थ बंधु अपने बेटा या बेटी का छोटा-मोटा फंक्शन कर सके और कायस्थ समाज की मीटिंग भी उस हाल में कर सके और एक स्थान पर बैठकर अपने समाज के उत्थान के रणनीति बना सके। ऐसी जगह मांगी। इस अवसर पर कायस्थ समाज के रामजी सहाय, सुशील श्रीवास्तव, ह्रदेश श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तरी संजय लाला, शैलेश श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव, डा अनुराग श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव, संजय ठेकेदार, सावन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिद्धराज,विकास श्रीवास्तव, अंचल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव,प्रवीण प्रसून,डा भारत श्रीवास्तव, सनी श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव,राहुल चित्रांशी, प्रदीप श्रीवास्तव,प्रदीपराज श्रीवास्तव,सुमित श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,सहित तमाम कायस्थ बंधु मौजूद रहे।