हरदोई में युवक की बेरहमी से हत्या, गल्ला मंडी के पास मिला शव, ईंट से कूचकर हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में गल्ला मंडी गेट के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात बदमाशों ने युवक की बेरहमी से ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। शव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास के लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुबोध गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गल्ला मंडी के पीछे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के समय की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस सनसनीखेज हत्या की घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।