हरदोई में भाजपा की संगठनात्मक बैठक में अटल जन्म शताब्दी, पीएम मोदी की रैली, SIR अभियान और वीर बाल दिवस पर हुआ मंथन

हरदोई। मल्लावां के सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समापन वर्ष के अवसर पर 25 दिसंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली, SIR अभियान तथा वीर बाल दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन व विधायक आशीष सिंह ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत ने किया।
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल को जनमानस को समर्पित किया जाएगा। इस स्थल पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं राष्ट्रीय एकता, एकात्म मानववाद और आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा देंगी। उन्होंने कहा कि यह स्थल देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को सुदृढ़ करेगा।
बैठक में SIR अभियान की समीक्षा करते हुए कहा गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रहे। वहीं वीर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को भारत के गौरवशाली इतिहास और वीर बलिदानों से परिचित कराने पर जोर दिया गया।
प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ने का कार्य करेगा। शंकर लाल लोधी ने इसे एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से महान नेताओं के विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि जनपद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा। विधायक आशीष सिंह ने संगठन पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण समर्पण की बात कही। बैठक में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।