जम्मू मंडल में UTS की फर्जी टिकटों पर विशेष अभियान! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल,,,......

जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल के नेतृत्व में प्रत्येक माह विभिन्न तरह के अभियान चलाए जाते हैं, ताकि यात्रियों में रेलवे के प्रति जागरूकता बनीं रहें, यात्री सुरक्षित यात्रा करें और टिकटों के फर्जीवाड़े से बचें।इसी तरह UTS की फर्जी टिकटों पर एक विशेष अभियान, 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा मंडल के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य रेलवे में फर्जी टिकटों के प्रचलन पर रोक लगाना, जो आज के तकनीकी दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) के दुरूपयोग से बनाए जाते हैं। साथ ही यात्रियों को वैद्य और प्रामाणिक टिकटों का उपयोग करने के लिए जागरूक करना।हाल ही में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) के दुरूपयोग से बनाई गई, फर्जी टिकट का मामला उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में पकडा गया। इसी के अनुरूप जम्मू मंडल में यह अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों को मिलाकर लगभग 2200 से ज्यादा ( UTS ) अनारक्षित टिकट चैक किए गए। जिसमें फर्जी टिकटों का पता लगाने के लिए यूनिक आई डी नंबर और क्यू आर कोड स्केनिंग का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) की सहायता से बनाई UTS अनारक्षित फर्जी टिकट के चार मामले पकड़े गए। जिसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, उपयुक्त जुर्माना वसूल किया गया।मंडल में आयोजित इस अभियान पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने बताया, " कि यह कदम डिजीटल धोखाधड़ी को रोकने और सभी यात्रियों के लिए एक समान और सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया हैं। यह एक तरह से अधिकृत टिकट दलालों पर लगाम है, ताकि वह अपने फायदे के लिए इस तकनीक का दुरूपयोग न करें। आगे भविष्य में भी इस तरह के अभियान मंडल में चलाए जाएंगे। रेल प्रशासन अपने यात्रियों से आग्रह करता हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) या किसी भी डिजीटल माध्यम से टिकट में छेड़छाड़ न करें, यह एक दंडनीय अपराध हैं। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, यात्रियों से अपील है, कि वैद्य टिकट के साथ यात्रा करें।"

राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल