मृतक छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

आलापुर (अंबेडकर नगर)// थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम चोरमरा पदुमपुर नसीरुद्दीन पट्टी निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा की 17 वर्षीया पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से सौ मीटर दूर पानी की टंकी के पीछे झाड़ियों में पाया गया मृतक किशोरी बीते 17दिन से गायब थी। मालूम हो कक्षा ग्यारह मे पढ़ने वाली छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीते 8 तारीख को थाना राजेसुल्तानपुर में दर्ज कराई गई थी पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी आज दोपहर में कुछ लड़कों ने जल जीवन मिशन द्वारा बनाई टंकी के पीछे झाड़ियों में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई तो मृतका की मां ने पहचान स्नेहा पुत्री राधेश्याम के रूप में किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया मृतका कक्षा ग्यारह की छात्रा थी जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति तेंदुआईकला में पढ़ती थी। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव, क्षेत्राधिकारी आलापुर एवं एडिशनल एसपी श्यामदेव मौके पर पहुंचे और घटना स्थल और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया और अधिनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर फेरेंसिक टीम के साथ एसओजी टीम विनोद कुमार,अमित तिवारी पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल कर कुछ नमूने एकत्र किया। मृतक छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतका चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी दो छोटे भाई और एक बहन के साथ चारों मां के साथ रहते थे जबकि पिता जीविकोपार्जन के लिए गुजरात रहते हैं। क्षेत्राधिकारी आलापुर ने कहा कि पुलिस टीम बनाकर घटना का जल्द अनावरण किया जायेगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।