अमृतसर- मडगांव के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी,,,,,,,,,

पंजाब। क्रिसमस और नए साल पर ट्रेन से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिया खुशखबरी अमृतसर- मडगांव के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन संख्या 04694 जो अमृतसर से 22 व 27 दिसंबर और 01 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05:10 बजे चलकर ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा, गाजीपुर सिटी, कोटा, रतलाम, सूरत होते हुए अगले दिन रात में मडगांव 23:55 बजे पहुंचेगी और साथ ही गाड़ी संख्या 04693 मडगांव से 24 व 29 दिसम्बर और 03 जनवरी को मडगांव से सुबह 08:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।