माघ मेला–2026 में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे का टोल-फ्री नंबर 1800 4199 139

माघ मेला?2026 में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे का टोल-फ्री नंबर 1800 4199 139

मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज,रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग,हरिमोहन के नेतृत्व में प्रयागराज मंडल द्वारा माघ मेला?2026 के दौरान यात्रियों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 4199 139 उपलब्ध कराया जा रहा है। यह टोल-फ्री सेवा दिनांक 20.12.2025 से प्रारंभ की जाएगी।

उक्त टोल-फ्री नंबर पर निःशुल्क कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके माध्यम से यात्री एकीकृत कॉल सेंटर से विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे। तीर्थयात्रियों की इनकमिंग कॉल पर प्राप्त प्रश्नों का समाधान प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा किया जाएगा। यह टोल-फ्री सेवा 20 दिसंबर से माघ मेला?2026 के समापन तक 247 कार्यरत रहेगी।इस टोल-फ्री नंबर के माध्यम से यात्रियों को सभी प्रकार की ट्रेनों से संबंधित जानकारी, स्टेशनों एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी, प्रयागराज मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक यात्रा संबंधी जानकारी, रेलवे स्टेशनों से मेला क्षेत्र तक पहुँचने के मार्गों की जानकारी, मेला क्षेत्र से संबंधित सूचनाएँ, स्नान पर्वों की तिथियाँ, प्रयागराज जिले के आसपास स्थित तीर्थस्थलों एवं प्रमुख मंदिरों की जानकारी, तथा मेला क्षेत्र में स्थित रेलवे कैंप कार्यालय एवं टिकट काउंटरों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।